आरएसडी एकेडमी में चल रहे एनसीसी शिविर का समापन समारोह
मुरादाबाद: आरएसडी एकेडमी में चल रहे एनसीसी शिविर का समापन समारोह तथा प्रातः काल 7 बजे 9 यूपी गर्ल्स बा. एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल राजेश मिश्रा व आरएसडी निदेशक डा. विनोद कुमार, जी कुमार के द्वारा मिल कर वृक्षारोपण किया। साथ ही कैम्प कमान अधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन व कार्य करने वाले कैडेटस को मैडम पहनकर सम्मानित किया गया। अन्त में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिविर में आए 500 कैडेटों को एक – एक वृक्ष व पौधा प्रदान किया तथा सभी को स्वच्छ वातावरण के लिए एनसीसी की ओर से एक पहल चलाई गई।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, विक्रम सिंह, सुनील सिरोही , मुकेश कुमार, करूणा त्यागी, कैप्टन इंद्रा कश्यप कैप्टन ममता सिंह लेफ्टिनेंट रिहाना लेफ्टिनेंट पूजा सक्सेना लेफ्टिनेंट सुखरानी कटेकर अमृता रूबी कल्पना नंदिनी कंचन अलका आदि उपस्थित रहे।