बंगाली समाज ने मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

बिजनौर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राजनीतिज्ञ, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिन्तक एवं राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके पुण्यतिथि पर जिला बिजनौर मे निवास करने वाले सनातनी बंगाली समाज के लोगों ने उनके फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस सभा में सभी सनातनी बंगाली समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। धर्मनगरी बंगाली कॉलोनी बिजनौर के श्री दुर्गा विद्या मंदिर प्रांगण में पाँचो बंगाली समाज के गांवों से बंगाली समाज की महिला, पुरुष, बुजुर्गों एवं युवाओं ने बहुत अधिक संख्या में भाग लेकर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम को सफल बनाया।श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने वाले ग्राम प्रधान खेड़की हेमराज श्रीमती निधि विश्वास, गोविंद विश्वास, ग्राम प्रधान चांदपुर नौआबाद सपन दास, ग्राम प्रधान इटावा श्रीमती रेणु राय, सपन राय, विष्णुपद बैरागी, प्रदीप अधिकारी, अमृत मंडल, सुकुमार मंडल, संजय मजूमदार, नीलमणि पाल, मनोज राय, कल्याण मंडल, प्रदीप मंडल, सुमित सिन्हा, गोविंद विश्वास, नीलाद्री मजूमदार, बादल बढ़ाई, प्रकाश बाछाड़, जगदीश हालदार, आशुतोष राय, हीरा मोहन सरकार, विश्वनाथ बैरागी, मृणाल विश्वास, देवा विश्वास, प्रदीप बाइन, भुजन, मोहन, अंकित ,गुरूवेद , मिलन, प्रणव, सुधीर, सिद्धीश्वर, विश्वजीत, निखिल, अखिल, विनय, सागरदीप, तापस, चिनमय, माधव, रमेश, प्रकाश, परेश, नीरज, प्रताप, सपन, विष्णु, अमित, चंचल,बंकिम,हिमाद्री,पुनीत,श्यामसुंदर,अजय,सुदीप,अक्षित एवं अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार मंडल आदि सनातनी बंगाली समाज के लोग उपस्थित रहे।