Sunday, November 10, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

गुड न्यूज़ः पीजी-फॉरेंसिक साइंस भी टीएमयू में प्रारम्भ

40 सीटों के लिए सत्र 2022-23 से एडमिशन का शंखनाद

ख़ास बातें :-
2011 से फॉरेंसिक ग्रेजुएशन का संचालन
पैरामेडिकल की सभी लैब्स अति आधुनिक
फॉरेंसिक साइंस में करियर की अपार संभावनएं
पीजी में कोई भी साइंस ग्रेजुएट एडमिशन का पात्र

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एमएससी फॉरेंसिक साइंस में प्रवेश लेने के इच्छुक हजारों युवाओं के लिए यह खुशखबरी है, वे इसी सत्र 2022-23 में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स के बाद टीएमयू नॉर्थ इंडिया की चुनिंदा यूनिवर्सिटियों में शुमार हो गई है। पीजी फॉरेंसिक साइंस की महज 40 सीटें हैं। फॉरेंसिक साइंस में पीजी के लिए कोई भी साइंस ग्रेजुएट एडमिशन ले सकता है। बशर्ते यूजी में 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस के उप प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया, पैरामेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक साइंस विभाग 11 बरसों से प्रभावी तौर पर संचालित है।

वैश्विक तौर पर दिनोंदिन फॉरेंसिक ग्रेजुएट के साथ-साथ पीजी की भी जबर्दस्त डिमांड है। केन्द्रीय और राज्य सरकारों में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की बड़े स्तर पर आवश्यकता है, क्योंकि अपराधों का तरीका आधुनिक हो गया है। रोजमर्रा साइबर क्राइम की ख़बरें सुनने और पढ़ने को मिलती हैं। फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के यूजी पासआउट स्टुडेंट्स का रूझान जॉब के संग-संग स्टार्ट अप पर फोकस रहता है। बावजूद इसके बहुतेरे छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा और रिसर्च की खातिर पीजी करना चाहते हैं। फॉरेंसिक विभाग के एचओडी श्री रवि कुमार बताते हैं, यूजी एडमिशन के लिए इंटर में पीसीबी तो पीजी के लिए किसी भी साइंस स्ट्रीम का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। पैरामेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक विभाग की लैब समेत सभी प्रयोगशालाएं अति आधुनिक हैं। विशेषकर फॉरेंसिक साइंस न केवल समय-समय पर अतिथि व्याख्यान कराता है, बल्कि स्टुडेंट्स को इंडस्ट्रीयल विजिट के लिए भेजता है। वह कहते हैं, फॉरेंसिक साइंस में करियर की अपार संभावनाएं हैं। केन्द्रीय और राज्य सरकारों की फॉरेंसिक साइंस लैब्स के अलावा पुलिस विभाग, डिफेंस, बैंकिंग सेक्टर, खुफिया विभाग, प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट आदि सेक्टरों में भी करियर की स्वर्णिम संभावनाएं हैं। वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार कहते हैं, पैरामेडिकल कॉलेज में अनुभवी और उच्च शिक्षित फैकल्टीज़ हैं। हमारा कॉलेज फॉरेंसिक साइंस के अलावा बीएमएलटी, एमएमएलटी, बीआरआईटी, एमआरआईटी, बीऑप्टोम, एमऑप्टोम के संग-संग विभिन्न संकायों में एक दर्जन से अधिक डिप्लोमा कोर्सेज भी संचालित करता है। हमारे सभी कोर्स वक्त की जरूरत हैं।