Moradabad: चेकिंग को गयी बिजली टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

मुरादाबाद: जिले के ठाकुरद्वारा तहसील में अधिक लाइन लॉस वाले इलाके में बिजली चेकिंग करने पहुंची विभाग की टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस भी बिजली विभाग की टीम के साथ मौजूद थी, लेकिन जैसे ही लोगों ने हमला बोला पुलिस कार्रवाई करने की जगह बचाव मुद्रा में आ गई। बिजलीकर्मियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। विभाग की तरफ से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल शुक्रवार को विद्युत उपखंड अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम अधिक लाइन लॉस वाले इलाके एक मीनार वाली मस्जिद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम लोगों की कनेक्शन ही चेक कर रही थी कि कुछ लोगों ने बिजली टीम पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए बिजली कर्मचारियों ने भागने की कोशिश भी की मगर लोगों ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान टीजी-टू राकेश सिंह व अन्य कर्मचारी भीड़ में घिर गए। आरोप है कि लोगों ने उनपर जानलेवा कर दिया। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। टीम का यह भी आरोप है साथ गए पुलिस कार्रवाई करने के बजाए बचाव की मुद्रा में आ गए। बाद में राकेश सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मोहम्मद हुसैन और उसके दो बेटों जुनैद और जावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।