Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

Moradabad: घर से निकला युवक गाँव के बाहर पेड़ पर लटकता मिला

मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम मच गया। जब एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

दरअसल भगतपुर थाना क्षेत्र के उदावाला गांव में एक युवक मुकेश ने घरेलू कलह के चलते पेड़ से लटकर फाँसी लगाकर जान दे दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहता था जिसके चलते युवक ने गांव के जंगलों में जाकर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फिलहालल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ठाकुरद्वारा भी ने भी मौका मुआयना किया। सीओ ठाकुरद्वारा अनूप सिंह ने बताया कि फाँसी की सूचना पर पुलिस पहुँची थी मामले की जांच की जा रही है।