राष्ट्रीय निषाद संघ ने किया राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद का स्वागत

लखनऊ। राष्ट्रीय निषाद संघ(एन ए एफ) ने स्थानीय सहकारिता भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया।भाजपा के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद का संघ के लोगों ने भव्य स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद के संयोजकत्व में आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा केन्द्रीय व राज्य नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया गया।संघ के लोगों ने कहा कि बाबूराम निषाद ही निषाद मछुआरा समाज के स्वीकार नेता हैं,जो समाज का सच्चे मन से सम्मान करते हैं।राष्ट्रीय निषाद संघ ने भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व से बाबूराम निषाद को केंद्रीय कैबिनेट में स्थान दिए जाने की अपील किया है।बाबूराम निषाद को केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल में स्थान देने से हिन्दी भाषी राज्यों में भाजपा के साथ निषाद, बिन्द, कश्यप,माँझी समाज का जुड़ाव बढ़ेगा।

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय निषाद संघ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हमे जो राजनीतिक सम्मान दिया है,वह समाज के कारण ही दिया है।मेरा प्रयास समाज की समस्याओं का समाधान कराकर निषाद बिन्द कश्यप मछुआरा समाज को भाजपा के साथ जोड़ना होगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस नेता के पीछे उसका समाज होता है वह नेता मजबूत होता है और जिस नेता में समाज के प्रति संवेदनशीलता होती है समाज उसी के साथ होता है।यह भी कहा कि जिस नेता के पीछे उसकी जाति की भीड़ नहीं होती वह नेता कमजोर होता है और उसकी जायज़ मांग भी नाजायज साबित हो जाती है।उन्होंने कहा कि भाजपा ही वास्तव में पिछडों,दलितों,वंचितों की हितैषी पार्टी है जिसमे सभी जातियों को बिना भेदभाव के समुचित हिस्सेदारी व सम्मान मिलता है।उन्होंने सामाजिक संगठनों को मजबूत कर आपसी सामंजस्य स्थापित कर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश अध्यक्ष कैलाशनाथ निषाद ने कहा कि भाजपा ने ही निषाद,कश्यप,लोधी समाज सहित अतिपिछड़ी जातियों को सम्मानजनक हिस्सेदारी दिया है।भाजपा से 5 निषाद,बिन्द, कश्यप व 4 लोधी/किसान लोकसभा व 1-1 निषाद, लोधी राज्यसभा व 1-1 निषाद, कश्यप,लोधी विधान परिषद सदस्य व 18 लोधी व 6 निषाद, बिन्द विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में 2-2 निषाद, लोधी व 1 कश्यप मंत्री हैं।उन्होंने संघ की तरफ से बाबूराम निषाद को केन्द्रीय कैबिनेट में स्थान देने की अपील किया।साथ ही उत्तर प्रदेश मन्त्रिमण्डल में डॉ. विनोद बिन्द को मंत्री बनाये जाने की भी अपील किया है।कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव-2012 के घोषणा पत्र में निषाद, बिन्द, केवट,कश्यप,धीवर,माँझी, कहार, गोड़िया,रैकवार,नोनिया,बियार आदि अतिपिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने व निषादों का परम्परागत पुश्तैनी पेशा बहाल कराने का वादा किया था। 5 अक्टूबर 2012 मछुआरा दृष्टि पत्र जारी कर नीली क्रांति को विकसित कर मछुआरों के आर्थिक विकास का संकल्प लिया गया था।उन्होंने अनुसूचित जाति में शामिल मझवार,तुरैहा, गोंड़, बेलदार को परिभाषित कर मल्लाह,केवट,बिन्द, धीवर,धीमर,कहार, गोड़िया,माँझी, रैकवार,नोनिया,लोनिया आदि को एससी की सुविधा देने,मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा व मत्स्य पालन, बालू खनन पट्टा में पुश्तैनी पेशेवर निषाद मछुआरा जातियों को प्राथमिकता देने की केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की।स्वागत समारोह को सर्वश्री विक्रम सिंह कश्यप एड., रामकुमार एड. पूर्व विधायक,चंद्रभूषण सिंह निषाद एड., रमेशचंद्र निषाद,गयाप्रसाद धुरिया,रामकेश बिन्द, हरिश्चन्द्र कश्यप,जितेन्द्र निषाद, मनोज कुमार नागर,हरबंश सिंह चौहान एड., रामेश्वर निषाद,राधेश्याम बिन्द आदि ने भी सम्बोधित किया।