दिल्ली पंजाब की तरह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिले

संभल: सोमवार शाम सरायतरीन के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग का चेकिंग अभियान चला गया जिसमें विद्युत विभाग की टीम के साथ पीएसी के जवानों को देखकर बाजार के व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और आनन-फानन में कुछेक व्यापारियों ने तारों को निकालकर दुकान बंद कर अपने अपने घरों को चले गए।

विद्युत विभाग की टीम ने सराय तरीन के मुख्य बाजार में अनाज मंडी शाहजी पूरा डाकखाना रोड चौक पर आदि मोहल्लों में बिजली चोरी करते पकड़ा तथा पोल से केवल काट दिए विद्युत विभाग के इस चेकिंग अभियान से गरीब तबके के लोगों में भय व्याप्त है। उनका सीधा सीधा कहना है कि इतनी महंगाई की मार है पेट पालना मुश्किल हो रहा है पहले का ही बकाया बिजली विभाग का बिल बकाया है। अब कहां से जमा करें सरकार भी गरीबों के लिए पंजाब सरकार की तरह अगर 300 यूनिट फ्री कर दे तो कहीं हद तक हमारा बकाया बिल भी जमा हो जाएगा और राहत भी मिल जाएगी। विद्युत विभाग की इस चेकिंग अभियान से विद्युत चोरी करने वाले लोगों में दहशत फैली हुई है।