साली से लगा शिक्षक का दिल, पत्नी को छोड़ रहने लगे साथ

अमेठी। एक शिक्षक पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी को छोड़कर साली के इश्क में गिरफ्तार हो गए हैं और उसी के साथ रहने भी लगे हैं. इस मामले में पत्नी ने डीएम से शिकायत की तो पहले मामला हल कराने की कोशिश की गई. जब बात नहीं बनी तो डीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.बीएसए ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक का वेतन रोक दिए जाने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रबंध तंत्र को पत्र लिखा गया है.

बताया जा रहा है कि अमेठी में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक शिक्षक की पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंचकर पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाने लगी. डीएम के सामने पत्नी ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन के साथ रहने लगा है और उसके साथ उसके संबंध हैं. इस मामले में डीएम राकेश कुमार मिश्र ने सोमवार सभी पक्षों का तलब किया था. डीएम के सामने पत्नी ने अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई. हालांकि आरोपी शिक्षक आरोपों से मुकरता रहा. जबकि रणवीर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी मामला संज्ञान में होने और शिक्षक के दुर्व्यवहार शिकायत की.डीएम ने पहले तो मामला हल कराने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम ने निर्देश दिया कि नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए. आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने और नियमानुसार बर्खास्तगी के लिए कार्रवाई की जाए. डीएम ने कहा कि कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के तहत नहीं है. शिक्षक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यदि पत्नी ने तहरीर दी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा.