Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

फरार घोषित वारंटी को दबोचा

मुज़फ्फरनगर। नवागत पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के चार्ज संभालते ही मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड पर है जहा आज कोतवाली नगर क्षेत्र के रूड़की चुंगी चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी ने कोर्ट द्वारा फरार घोषित वारंटी को धर दबोचा है।
रूड़की चुंगी चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी ने जानकारी देते हुऐ बताया कि दिनांक 05/07/2022 को सादिक पुत्र फरागत निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर जिस पर वाद संख्या 3589/9/18 अपराध संख्या-641/18 धारा-328,366,376D संबंधित न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 02 मुजफ्फरनगर के द्वारा फरार घोषित कर वारंट जारी कर दिया था और वारंटी को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए थे। जहा आज मुखबिर खास की सूचना पर गागलहेड़ी चौराहे के पास से पुलिस ने सादिक को समय करीब 17:35 बजे गिरफ्तार किया है। जिसे अदालत मे पेश किया जायेगा।