रेलवे के जीएम को निरीक्षण में सबकुछ मिला ओके, होली पर चल सकतीं हैं स्पेशल ट्रेनें
मुरादाबाद: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल मंगलवार को गाजियाबाद से मुरादाबाद तक ट्रेन से विंडो निरीक्षण करते हुए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की। आशुतोष गंगल ने कहा कि उत्तराखंड में होने वाले कुंभ मेले के मौके पर एक ऐप भी जारी की है। इस ऐप से यात्रियों को कुंभ मेले से रिलेटेड सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने कहा के मुरादाबाद मंडल की रेलवे की समीक्षा से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं।
रेलवे के जीएम से रेल यूनियन के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी थी। वहीँ उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जल्द अधूरे काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही यात्रियों की दिक्कत देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकतीं हैं।