नागपुर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉक डाउन, बढ़ते केसों पर सरकार ने लिया फैसला

नागपुर: मार्च महीने के शुरुआत के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना का कहर फिर बढ़ता जा रहा है। जिसके बाद अब शहरी इलाकों में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया गया है। Nagpur के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।
जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को कहा है कि शहरी इलाके में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। यहां बता दें कि इससे पहले पिछले महीने से ही सात मार्च तक जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए थे। वहीं, बाजारों को शनिवार और रविवार को खोलने की अनुमति थी, लेकिन अब पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।रा ज्य में पहले से ही सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों में जमावड़े पर रोक लगी हुई है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2252057 हो गई।
देशभर में कोरोना वैक्सीन भी लगनी शुरू हो गयी है, लेकिन एकाएक बढ़ रहे केसों ने सरकार के सामने कठिन चुनौती पैदा कर दी है। अभी महाराष्ट्र के अलावा किसी और राज्य में इस तरह के लॉक डाउन की सूचना नहीं है।