एक बार फिर जनपद में कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा, नियमों का पालन करें: आपदा विशेषज्ञ

मुरादाबाद। एक बार फिर जनपद में तेज़ी से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है। अत: आप सभी से अनुरोध है कोविड-19 नियमों का पालन करें।

यह जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार मिश्रा ने मुरादाबाद जनपद के लोगो से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है और क्या करें, क्या न की तरफ ध्यान देने को कहा है।

क्या करें
1- सार्वजनिक स्थानों जैसे कार्यालय, बस स्टॉप, बाज़ार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेलगाड़ी, ई रिक्शा, पार्क इत्यादि भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मास्क का प्रयोग करें।
2- भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें।
3- बार बार हाथों को धोएं।
4- सार्वजनिक परिवहन जैसे ट्रेन, बस, ई रिक्शा , विक्रम, टाटा मैजिक आदि में यात्रा करने से परहेज करें , संभव हो तो अपने व्यक्तिगत वाहन का प्रयोग करें।
5- कोविड-19 से बचाव हेतु तीनों टीके (प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा बूस्टर डोज) अवश्य लगवाएं।
6- सर्दी, जुखाम बुखार तथा खांसी के होने पर तुरन्त कोविड-19 की जांच करवाएं।
7- सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
8- घर में बाहर से आने पर हाथों और कपड़ो को साबुन से धोएं उसके बाद ही घर में प्रवेश करें।