मोतियाबिंद के मरीजों के लिए टेकनीस सिनर्जी लेंस बन रहा वरदान
मुरादाबाद: सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान द्वारा गुरूवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें डायरेक्टर डॉ प्रदीप अग्रवाल ने मोतियाबिंद की बीमारी में कामयाब टेकनीस सिनर्जी लेंस के बारे में जानकारी दी। इस लेंस के माध्यम से मरीजों के परिणाम बेहतर मिले हैं।
डॉ प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि संस्थान ने कई मरीजों में टेकनीस सिनर्जी लेंस का प्रयोग किया था। इससे मरीजों का विजन बेहतर हुआ है। वहीँ संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ आशी खुराना ने कहा कि हम उत्तम गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध हैं। सी.एल. गुप्ता नेत्र संस्थान न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि आसपास के 18 जनपदों में मरीजों को लाभ पहुंचा रहा है। वहीँ संस्था की प्रशासनिक अधिकारी गरिमा सिंह ने भी संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।