दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे अखिलेश यादव, केंद्र सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में ठीक एक साल बाद यानी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें राजनीतिक दल अभी से अपनी जमीन तैयार करने के लिए जुट गए हैं। कांग्रेस जहाँ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में किसान महापंचायत के जरिए अपने लिए माहौल बना रही है। वहीँ सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी की कमान अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संभाल रहे हैं, जिसके तहत वो कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए दो दिन के लिए मुरादाबाद पहुंचे हैं। बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम के निवास पर उन्होंने पत्रकारों से बात कही।

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के साथ छल किया जा रहा है, आय दोगुना करने का वादा था, लेकिन नए कृषि कानून किसानों की जमीन हड़प लेंगे। वहीँ उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के चुनाव पर कहा कि स्थानीय स्तर पर पार्टी इकाई तैयार है चुनाव लड़ने के लिए और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी।