प्रदर्शन के बाद डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन
मुरादाबाद। महाराणा प्रताप चौक को फुब्बारा चौक बोलने और दर्शाने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एतराज जताया है मंगलवार को महासभा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सौरभ ठाकुर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और इसके बाद जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया इसमें कहा गया है कि 17 जुलाई को सावन माह के यातायात व्यवस्था हेतु जारी प्रेस नोट में महाराणा प्रताप चौक की जगह फव्वारा चौक लिखा है जो उचित नहीं है और महासभा इस पर आपत्ति जताती है क्योंकि वास्तविकता में गुब्बारा चौक लिखाया बोला जा रहा है जबकि ना वहां पर फुब्बारा है और ना ही किसी तरह के अवशेष। इस चौराहे को महान प्रतापी और भारतीय संस्कृति के रक्षक महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाता है एक बड़ी मूर्ति भी स्थापित है इसलिए इस चौक को फुब्बारा चौक की वजह महाराणा प्रताप चौक के नाम से संबोधित किया जाफुब्बाराए इस दौरान विवेक कुमार सुमित कुमार सनी मान उदय भान सिंह, सौरभ क
ठाकूर, रोहित राजपूत समीर सिंह आदि प्रमुख रहे।
रिपोर्ट उमेश लव की