सांड को मौत देने वाले दबंगों के खिलाफ जांच के आदेश

मुरादाबाद। थाना मूंढापाण्डे क्षेत्र के गांव घौंडा में ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग देवेंद्र, अर्जुन, प्रदीप, सुखपाल और अमरपाल ने मंगलवार को सांड पर हमला कर उसे मौत के घाट सुला दिया। वीडियो बनाने वाले लोगों को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी। संवेदनहीनता के कारण दबंगों ने सांड को धायलकर जीवित सांड को जमीन में दफन कर संवेदनहीनता की सारी हदें पारकर दी। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी रौण्डा-झौण्डा को दी गई, लेकिन चौकी पुलिस दबंगों के ऊपर कार्यवाही का साहस नहीं जुटा सकी। हालंकि दबंगों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। चौकी पुलिस की संलिप्तता के कारण मामले का राज दफ़न किया जा रहा था। पत्रकारों के मामला संज्ञान में आते ही पत्रकारों ने फ़ोन के माध्यम से एसपी सिटी और सीओ हाइवे से मामले की जानकारी ली,तो अधिकारियों ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही।जांच का ढिंढोरा पीटने वाले अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी पुलिस अनजान बनी रही। मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस के राज का पर्दाफास हो गया। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंवश की रक्षा के प्रति गंभीर है और कोताही बरतने पर सख़्त कार्यवाही की हिदायत दे चुके है। देखना होगा कि ज़िले के आला कमान भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के क्या ठोस कदम उठाता है या इसी तरह से गोवंशो का वध होता रहेगा..? यह अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े करता है।