कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के कटरी पीपल खेड़ा के रहने वाले युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत
उन्नाव। कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के कटरी पीपल खेड़ा के रहने वाले युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत। कोतवाल थाना गंगाघाट राकेश गुप्ता के सख्त आदेश में गोताखोरों ने डूबे लड़के की निकाली लाश। 2 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद मिली गोताखोरों को सफलता। परिवार जनों का रो रो के हुआ बुरा हाल। जी हां मामला है कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव का। गंगाघाट सचिन पुत्र रमेश कटरी पीपलखेड़ा शुक्लागंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव का मुख्य निवासी है सूत्रों की माने सचिन के दोस्त सचिन को गंगा किनारे ले गए थे। नहाने लगे नहाते नहाते सचिन गैरे पानी में चला गया जिस कारण डूब गया डूबने से सचिन की मौत हो गई जिसकी सूचना थाना गंगाघाट कोतवाली को मिली मैं फोर्स के घटना पर पहुंचे गोताखोरों को बुलाया और सख्त आदेश दिए 2 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने डेड बॉडी को गंगा से बाहर निकाला और लाश को पीएम के लिए भेज दिया।