Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्राइमक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

Moradabad: गेंहूँ के खेत में लगी आग, लाखों रुपए की फसल चौपट

मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कम मच गया। जब गेंहू के खेत में अचानक आग लग गई। खेत मे आग लगने की जानकारी किसानों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। लेकिन सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नही पहुचीं। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी और आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग आसपास के खेतों तक जा पहुचीं। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

बुधवार की दोपहर को कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दोराहे के पास खेत मे अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी जैसे कि ग्रामीणों को मिली उन्होंने आनन फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी लेकिन आरोप है कि फायर बिग्रेड की टीम समय पर नही पहुचीं। जिससे आग पर काबू पाया जा सके। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के खेतों तक जा पहुंची। आग को बढ़ता देख ग्रामीण खुद ही आग बुझाने पर उतारू हो गए और आग बुझाने का लाख प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के चलते आग ने कई बीघा गेंहू की फसल को अपनी चपेट में ले लिया और गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। काफी समय की देरी से फ़ायर ब्रिगेड मौके पर पहुचीं लेकिन जब पर लाखों रुपए की गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों के मुताबिक खेतों में आग हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी है उनका कहना है कि पहले भी हाई टेंशन लाइन की चिंगारी के चलते खेतों में आग लग चुकी है। लेकिन पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ है। अगर फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुँच जाती तो इतना बड़ा नुकसान नही होता।