Sunday, June 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनाराज्य

छत से कपड़े उतारते हुए बुजुर्ग महिला का पैर फिसला, मौत

अमरोहा। आदमपुर में छत पर से कपड़े उतारते समय वृद्ध महिला का पैर रपटने के कारण छत से गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई।

क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव साथलपुर बीच की मढैया निवासी रामफल की पत्नी राजवती अपने घर की छत पर सूखे कपड़े उतारने गयी थी। तभी अचानक छत पर बाउण्ड्री न होने के कारण कपड़े उतारते समय राजवती का पैर फिसल जाने से वह एक मंजिल से नीचे आ गिरी।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों द्वारा घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां रास्ते में जाते समय वृद्धा की मौत हो गई। जिससे परिवार में हाहाकार मच गया और जिसके बाद परिवार जनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही वृद्धा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।