Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

छह साल के बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास, नाना के घर से अपने घर जा रहा था मासूम

बरेली। नाना के घर से अपने घर जा रहे हैं एक छह साल के बच्चे के साथ एक युवक ने कुकर्म का प्रयास किया। इस दौरान वहां से पीड़ित का एक रिश्तेदार गुजर रहा था, जिसे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। बच्चे के नाना ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने तहरीर लिखने के बाद कोई एक्शन नहीं लिया। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना इज्जनतनगर में रहने वाले एक युवक का आरोप है, उसकी बेटी का छह साल का बेटा फरीदपुर में ही रहता है। पांच सित‍ंबर को वह अपने घर जा रहा था, इस बीच वहीं के रहने वाले एक युवक ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। इस दौरान वहां से पीड़ित का रिश्तेदार गुजर रहा था, उसके शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़ कर भाग गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना इज्जनतनगर में की और तहरीर दी, लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।