Moradabad: होली की मस्ती में युवक को तमंचे पर डिस्को पड़ा महंगा, गिरफ्तार
मुरादाबाद: होली की मस्ती में तमंचे के साथ डांस करना एक युवक को महंगा पड़ गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तमंचा लहरा रहे युवक को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया है। अब उसके बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है।
ये था मामला
यहाँ बता दें कि शहर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। जिसमे होली के त्यौहार पर एक युवक कुछ युवकों के साथ अवैध तंमचा हाथ मे लिए डांस करते हुए दिख दे रहा है। वारयल वीडियो जनपद के कटघर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वारयल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक तमंचे के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे। वायरल वीडियो होली के त्यौहार वाले दिन बनाया गया था। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवक की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।