Monday, June 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदेशराजनीतिराज्य

मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए मुहम्मद अहमद कॉडिंशन कमेटी के सदस्य नियुक्त

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देशानुसार 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली मंहगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए मुहम्मद अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश को रैली का कॉडिंशन कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

मुहम्मद अहमद ने इस महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी अल्पसंख्यक कॉंग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी प्रांतीय चेयरमैन जनाब शाहनवाज़ आलम जी व राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि 4सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान मे देश मे बढ़ती हुई महंगाई के विरोध मे होने वाली हल्ला बोल रैली एतेहासिक होगी। क्यों कि बढ़ती महंगाई से पूरा देश प्रभावित है और महंगाई पर अंकुश लगाने मे केंद्र सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।