Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

हरथला से निकाली गई गणपति विसर्जन यात्रा

मुरादाबाद। सर्व समर्थ जनकल्याण समिति के द्वारा अम्बेडकर कॉलोनी हरथला से गणपति विसर्जन यात्रा का आयोजन किया गया। गणपति विसर्जन यात्रा अम्बेडकर कॉलोनी से प्रारंभ होकर हिमगिरी, झाझनपुर, अकबर लाल किला, स्टेडियम, सेलटैक्स से होते हुए सी. एल. गुप्ता अस्पताल रामगंगा किनारे गणपति जी का विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम सर्व समर्थ जनकल्याण समिति के संस्थापक/ प्रबंधक विरेन्द्र कुमार भारती, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी भारती जी की मौजूदगी में हुआ।
जिसमें कार्यक्रम के आयोजक मुनेश, आकाश, रामसिंह , भारत, जसवीर, विजयपाल एव समस्त मोहल्लेवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।