कोरोना का कहर: नाईट कर्फ्यू के बाद अब प्रदेश भर में बारहवीं तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
मुरादाबाद: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में सभी बोर्डों के स्कूल कक्षा एक से बारहवीं तक अब 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं। पहले स्कूल बंद करने के आदेश 15 अप्रैल तक थे, लेकिन हालात बिगड़ता देख अब इसे 30 अप्रैल तक किया गया है। वहीँ जिन स्कूल में परीक्षाएं चल रहीं हैं वहां कोविड नियमों के पालन के साथ परीक्षाएं करवाई जाएंगी।
इसलिए लिया निर्णय
इस सत्र की शुरुआत में माना जा रहा था कि कोरोना की रोकथाम और वैक्सीन के आ जाने से स्कूल-कॉलेज फिर से खुल सकेंगे। लेकिन मार्च मध्य से एकाएक कोरोना के मरीज बढ़ना शुरू हो गए। जिस पर सरकार ने एहतियातन स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। पहले आठवीं तक के स्कूल बंद किए गये थे। लेकिन आज सभी प्राइवेट व सरकारी बारहवीं तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
नाईट कर्फ्यू लग चुका है
वहीँ मुरादाबाद समेत कई शहरों में नाईट कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है। लेकिन जिस कदर कोरोना के केस इस बार सामने आ रहे हैं उससे माना जा रहा है कि सरकार और भी कड़े कदम उठा सकती है।