पंचायत चुनाव 2021: रामपुर-बरेली में पंचायत चुनाव कराने के लिए पुलिस टीमें रवाना
मुरादाबाद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मुरादाबाद पुलिस लाइन से रामपुर बरेली के लिए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस फोर्स को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। 750 पुलिस कांस्टेबल व 120 सब इंस्पेक्टर को कोरोना संक्रमण के चलते ख़ास प्रशिक्षण देकर चुनाव डियूटी पर रवाना किया गया। सभी को हमेशा मास्क लगाने वह बार-बार हाथ धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की हिदायत के साथ ड्यूटी पूरी निष्ठा से करने की हिदायत दी गई।
रामपुर-बरेली में है चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रथम चरण में होने वाले रामपुर-बरेली पंचायत चुनाव में मुरादाबाद पुलिस लाइन से आज रोडवेज़ बसों के जरिए पुलिस कर्मियों को आज रवाना किया गया। प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराने के बाद यह पुलिसकर्मी बिजनौर और अमरोहा में होने वाले दूसरे चरण का चुनाव संपन्न कराएंगे। उसके बाद संभल और मुरादाबाद में तृतीय चरण में होने वाले चुनाव को भी यही पुलिसकर्मी सकुशल संपन्न कराएंगे। आज मुरादाबाद की पुलिस लाइन से एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी कदम उठाकर ड्यूटी करने की हिदायत दी।