कोरोना का कहर: सरकार ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं की रद्द, 12वीं की टली
नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फ़िलहाल स्थगित कर दी हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। वहीँ 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी। बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया।
4 मई से होनीं थीं परीक्षाएं
यहां बता दें कि 4 मई से परीक्षा होनी थी, लेकिन लगातार बढ़ते केस को देखते हुए सरकार को ये फैसला लेना पड़ा। कई राज्य सरकारें लगातार परीक्षा टालने की मांग कर रही थी।
दूसरी लहर बरपा रही कहर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपाती जा रही है। हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,84,372 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कोरोना की दस्तक देने के बाद से एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए आंकड़ों के साथ कुल मामले 13,87,825 हो गये हैं। इस दौरान 1,027 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,72,085 हो गया है।