Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंचराजनीति

2024 में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प

मुरादाबाद। नगर पंचायत महमूदपुर ज़िला मुरादाबाद में शबाब जाफरी के निवास पर बैठक मिशन मोदी अगेन ,P, M 24 हुई बैठक में मुरादाबाद ज़िला अध्यक्ष मिशन मोदी अगेन P.M. का अल्पसंख्यक मोर्चा का शबाब जाफरी को बनाने की संस्तुति प्रान्तीय अध्यक्ष मोदी मिशन अगेन P M अल्पसंख्यक मोर्चा सय्यद शान अली ने बनाने की घोषणा की और नावयुक्त जिला अध्यक्ष को संघटन मजबूत करने को कहा गया तथा मोदी जी की जनकल्याण लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पोहोचाने को कहा गया आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव में हर बुथ को मजबूत करने को कहा गया और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संगकल्प लिया गया।

बैठक में नवयुक्त जिलाध्यक्ष ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर संगठन को मजबूती देगे और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करेंगे लोकसभा मुरादाबाद प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीता के लोकसभा भेजेंगे। बैठक में गुलज़ार अनसारी मोहम्मद नबी अंसारी वफादार हुसैन पंजेतन हैदर मोनिस अब्वास शान जाफरी अमान जाफरी मास्टर अली अब्बास मोहम्मद अब्बास इरफान अली मुनाजिर अली राज। मोहम्मद रईस मोहम्मद मुशर्रफ अली मोहम्मद फैजान हसन मियां परवेज़ जफर अली राकेश कुमार सैनी सूखा राम बबली वर्मा मकसूद अंसारी राजकुमार जाटव छुट्टन सिंह ओम प्रकाश सिंह अंकुर वर्मा शाकिर खान रिजवान खान मोहम्मद अदनान फरहान अली जुबेर नक़वी सुहैल सलमानी जाकिर अंसारी शफीकुर हसन जुल्फकार अली अयाज़ अली जाफरी सेकड़ो कार्यकता मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता इरफान जाफरी ने की तथा संचालन गुलज़ार अंसारी ने क्या बैठक के बाद मिशन मोदी के प्रांतीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सय्यद शान एवम नवयुक्त ज़िला अध्यक्ष मिशन मोदी अगेन,p M शबाब जाफरी ने कारीकर्ताओ के साथ वृक्ष रोपड़ किया।