गोकशी को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
बरेली। थाना बहेड़ी में गोकशी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ था। जिसको लेकर आज पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। बावत नदेली रोड पर बृह्मदेव स्थल के सामने सचिन जौहरी के खेत मे गोकशी के अवशेष पड़े होने के संबंध में दो दिन पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गोवध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जावेद, इमरान, इश्तियाक ,छोटा उर्फ फईम को नदेली रोड गरीबपुरा मोड़ से पहले बाईं ओर गन्ने के खेत के पास से 10 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में चार अदद रस्सी, टीन छुरी, एक गंडासा और एक रेती बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।