दशहरा मेला ग्राउंड में बुर्के में घूम रहा था शख्स, शक हुआ तो उठा पर्दा

बरेली। बहेड़ी रामलीला मैदान में 164 वें दशहरा मेला मनाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच एक मुस्लिम व्यक्ति बुर्का पहन कर मेले में घूम रहा था। शक होने पर जब लोगों ने उससे नकाब हटाने को कहा वह पहले तो वह नहीं हटा रहा था लेकिन जब लोगों ने जोर दिया तो उसने बुर्का हटाया। उसके बुर्का हटाते वहीं मौजूद सभी हैरान रह गए। जिसे सभी महिला समझ रहे थे। वह दाड़ी वाला अधेड़ शख्स निकला। पूछताछ करने पर उसने कोई जबाब नहीं दिया तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस शख्स को पकड़ कर थाने ले गई।

लोगों का आरोप है कि संदिग्ध मेले में रेकी करने के अंदाज में घूम रहा था, इसके अलावा मेले में चल रही गतिविधियों पर भी पैनी नजर भी बनाए हुआ था। पुलिस द्वारा काफी पूछने के बाद भी उसने अपना नाम पता नहीं बताया। उससे पूछताछ जारी है। वह बार-बार कह रहा कि अल्लाह की मर्जी से वह यहां आया है और अल्लाह अगर चाहेंगे तो उसे सजा मिलेगी और मेरे रब की मर्जी नहीं होगी तो दुनिया में किसी की हिम्मत नही कि मुझे सजा दे सके।