व्यापारी और दुकानदारों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा

मुरादाबाद : नगर निगम के खिलाफ मंगलवार को शिवसेना ने प्रदर्शन किया और स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकारी रकम के गोलमाल का आरोप लगाया साथ ही कहा कि निगम स्मार्ट सिटी की आड़ में कारोबारी और दुकानदारों का उत्पीड़न कर रहा है शिवसेना इसे सहन नहीं करेगी प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

मंगलवार को जिला प्रमुख विरेन्द्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसैनिक नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया इस दौरान शिवसेना ने निगम और महापौर की हाय हाय के नारे लगाए। इस दौरान शिवसेना ने कहा 4 दिन की बारिश ने नगर निगम की स्मार्ट सिटी की पोल खोल दिया इस अवसर पर शहर में गड्ढे ही गड्ढे में आ रहे हैं इससे स्पष्ट हो गया है कि विकास के नाम पर सरकारी धनराशि का गोलमाल किया गया है क्योंकि सड़कों के साथ-साथ सार्वजनिक शौचालय बदहाल है पेयजल की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं, नगर निगम के अधिकारी स्मार्ट सिटी के नाम पर व्यापारियों और दुकानदारों का उत्पीड़न कर रहे हैं इसे सहन नहीं किया जाएगा प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 3 पेज का ज्ञापन भेजा गया।