यूपी पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 187 सिपाही, एडीजी बरेली जोन ने ली परेड की सलामी
मुरादाबाद: पुलिस लाइन में आज 187 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पासिंग आउट परेड आयोजित की गयी है। परेड की सलामी एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र ने ली। उन्होंने पास आउट उसे सिपाहियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान एडीजी ने कहा कि इन लोगों ने कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम के बाद यह प्रशिक्षण पूरा किया है। आज जिंदगी पासिंग आउट परेड हो गई है। अब ये पुलिसकर्मी देश की सेवा करेंगे समाज की सेवा जनता की ईमानदारी से सेवा करने की शपथ ली है। अब अलग अलग थानों में तैनाती पाकर जनता की क़ानून के मुताबिक़ सेवा करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान सिपाहियों को पाठ्यक्रम के साथ ही मौजूदा दौर में बढ़ रहे साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। इन्हें अब इनके आवंटित जनपदों में तैनाती दे दी जाएगी। पासिंग आउट परेड के दौरान सिपाहियों के परिजन भी मौजूद रहे।