‘आप’ की लोकप्रियता बढ़ती देखकर गुजरात चुनाव की नहीं की गई घोषणा: रुहेलखण्ड प्रान्त उपाध्यक्ष

मुरादाबाद। 3 दिन पूर्व चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश व गुजरात के चुनावों की तारीख़ की घोषणा होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा केवल हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा की गई। गुजरात के चुनाव की घोषणा नहीं की गई जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। गुजरात चुनाव की घोषणा न होने पर आम आदमी पार्टी के रुहेलखण्ड प्रान्त उपाध्यक्ष राशिद सैफ़ी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

उनका कहना है कि बीजेपी गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता से डर गई है। इसीलियें उसने चुनाव आयोग को प्रभावित करके गुजरात चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कराई। इसलिए केवल हिमाचल प्रदेश की घोषणा कराई गई। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में चुनावों की तारीख टालने से कुछ नहीं होगा। गुजरात की जनता अबकी बार मन बना चुकी है कि गुजरात के झूठे मॉडल को वोट नहीं देगी। दिल्ली के सच्चे मॉडल को वोट देकर गुजरात में आम आदमी पार्टी की जनहित वाली सरकार बनवायेगी।