Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

रबीउल आख़िर का चाँद नज़र नहीं आया, 11वीं शरीफ़ 7 नवम्बर बरोज़ पीर तथा उर्से अजमली 24 नवम्बर बरोज़ जुमेरात को: मरकज़

सम्भल:-आज 29 रबीउल अव्वल मुताबिक़ 26 अक्तूबर बरोज़ बुध को मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम, सम्भल में मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी की मीटिंग शहर मुफ़्ती हज़रत क़ारी अलाउद्दीन अजमली साहब की सदारत में हुई।

सम्भल में चाँद नज़र न आने पर मुल्क के कई हिस्सों से राब्ता किया गया लेकिन कहीं से भी चाँद होने की कोई ख़बर नहीं मिली, लिहाज़ा ऐलान किया जाता है कि कल 27 अक्तूबर 2022 बरोज़ जुमेरात को रबीउल अव्वल की 30 तारीख़ है, और 28 अक्तूबर बरोज़ जुमा को रबीउल आख़िर की 01 (पहली) तारीख़ है।
07 नवम्बर बरोज़ पीर को 11वीं शरीफ़ है, इस मौके पर बारगाहे गौसियत में नज़रो नियाज़ पेश करें।
हज़रत मुफ़्ती अजमल शाह साहब बानी मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम का 61वां उर्से अजमली 28 रबीउल आख़िर मुताबिक़ 24 नवम्बर बरोज़ जुमेरात को होगा।