रात्रि में लापता हुई नाबालिग युवती, पीड़ित पिता ने की बरामदगी की मांग
मुरादाबाद। थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम मुंडाला निवासी की पुत्री रात्रि में लापता हो गई। पीड़ित पिता ने थाना छजलैट में तहरीर देकर युवती को बरामद करने की मांग की है।
थाना छजलैट क्षेत्र के ग्राम मुंडाला निवासी अमर सिंह की नाबालिग पुत्री रात्रि में किसी समय रहस्यमय ढगं से गायब हो गई। जब पीड़ित पिता की प्रातः आंखें खुली तो युवती को अपने सगे सम्बन्धियों एवं मित्रों के यहां तलाशने का प्रयास किया परन्तु उसका सुराग हाथ नहीं लग सका। उसके पश्चात युवती के पिता ने थाना छजलैट में तहरीर देकर युवती को बरामद करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है।