ग्राम बेगमपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की बुखार के रोगियों की जांच

मुरादाबाद। कांठ तहसील क्षेत्र के ग्राम बेगमपुर में अज्ञात बुखार एवं डेंगू से 3 लोगों की मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव में दूसरे दिन भी स्वास्थ्य कैंप लगाया और 75 लोगों की मलेरिया एवं 13 डेंगू आशंकित बुखार से ग्रस्त लोगों की जांच की।कोई भी व्यक्ति जांच रिपोर्ट में डेंगू बुखार से पॉजिटिव नहीं पाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्साधीक्षक डॉ राघव कुमार ने कहा कि गांव में गंदगी को देखते हुए ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया कि गांव में पर्याप्त सफाई व्यवस्था और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव लगातार कराया जाए। उन्होंने कहा कि मलेरिया तथा डेंगू से आशंकित मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है परंतु इसके बाद भी गांव में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग भी अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें ग्राम पंचायत द्वारा भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। एंटी लारवा का छिड़काव करा कर नालियों में पल रहे मच्छरों को मरने का पूरा कार्य चल रहा है।इससे रोगियों की संख्या घटेगी। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार फार्मेसिस्ट, सी पी थपलियाल, अंकिता, लैब टेक्नीशियन निपेंद्र कुमार, वार्ड बाय राजन तथा 2 प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।