स्योहारा शुगर मिल चलने में हो रहा है विलंब

मुरादाबाद। सहकारी गन्ना समिति कांठ द्वारा इंडेंट जारी करने के उपरांत भी स्योहारा शुगर मिल चलने में विलंब होने पर किसान चिंतित हैं। इस कारण किसानों को गन्ने की फसल काटकर गेहूं बोने में देरी हो रही है।

स्योहारा शुगर मिल चलने में विलंब होने के कारण किसान चिंतित हैं। सहकारी गन्ना समिति कांठ के सचिव मुकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि स्योहारा शुगर मिल के लिए इंडेंट जारी कर दिए गए लेकिन सूचना प्राप्त हो रही है कि स्योहारा शुगर मिल में गन्ना पेराई क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ नई मशीनें लगाई गई है जिसके कारण शुगर मिल 1 या 2 दिन में चलने की संभावना है। किसानों ने गन्ना भी छीलकर खेत में डाल दिया लेकिन सूचना मिलने पर किसान निराश जरूर हैं लेकिन शुगर मिल शीघ्र ही चलने की संभावनाओं को लेकर प्रतीक्षा कर रहे हैं कि गन्ना मिल शीघ्र ही शुरू करें ताकि गन्ना क्रय केंद्रों पर किसान गन्ना लेकर पहुंचें। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अधिकारी प्रत्येक कार्य समय पर पूर्ण होने का आश्वासन तो देते हैं लेकिन समय से कार्य पूर्ण नहीं हो पाता। जब गन्ने की पेराई क्षमता बढ़ाने का विचार था तो उसकी तैयारी विभाग को पहले से करनी चाहिए थी। किसानों ने शीघ्र शुगर मिल को चलाने की मांग की है।