जिला अस्पताल में मरीजों के साथ हो रहा खिलवाड़
बरेली। शहर के प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भर्ती कराने के लिए बड़ा खेल चल रहा है। जिला अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में कई प्राइवेट अस्पताल की एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं। इस मामले की शिकायत कहने को तो कमिश्नर से भी की जा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी कई जगह प्राइवेट अस्पताल की एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं कि कब जिला अस्पताल के कर्मचारियों का फोन आ जाए और वह मरीज को प्राइवेट अस्पताल में ले जाएं।
जिला अस्पताल के पास इंद्रा मार्केट,घण्टाघर के पास इन प्राइवेट एम्बुलेंस को खड़ा देखा गया है। बीते दिनों एक मरीज के तीमारदारी ने जिला अस्पताल के स्टाफ पर आरोप लगाया था कि कर्मचारी कह रहे थे। अस्पताल से मरीज को ले जाओ यहां रहेगा तो मर जायेगा।और तुरंत ही प्राइवेट एम्बुलेंस आ गई। जिसको लेकर यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। कुछ दिन तक तो सब ठीक चला लेकिन अब फिर वहीं खेल शुरू गया है।जिला अस्पताल के वर्न वार्ड में भी प्राइवेट एम्बुलेंस को देखा गया है। जिला अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों को डरा कर प्राइवेट अस्पताल में भेजने के पीछे का कारण कर्मचारियों के एम्बुलेंस चालको ने रुपए तय कर रखे हैं। मरीज को जब प्राइवेट अस्पताल में ले जाया जाता है उसके बाद कर्मचारियों को इसके बदले रुपए दिए जाते हैं।