थाना पुलिस ने वाहनों पर लगवाए रिफ्लेक्टर

मुरादाबाद। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालकों को वाहनों के पीछे व आगे रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद हेमराज मीणा ने थाना प्रभारियों को सर्दी के मौसम में वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि सर्दी के मौसम में कोहरा आता है और कोहरे में अक्सर वाहनों में टक्कर होने से दुर्घटनाएं अधिक घटती है। एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने वाहनों को रोककर उनके आगे तथा पीछे से रिफ्लेक्टर लगवाए और वाहन चालको को रिफ्लेक्ट लगवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ रामप्रसाद शर्मा ने उपस्थित वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगने से दुर्घटना कम होंगी, इसलिए सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी वाहन चालक इस में लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वाहनों पर पुलिस ने अपने सामने ही रिफ्लेक्टर लगवाए और कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।