Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

पवित्र आस्था के साथ संविधान का पालन व अनुसरण करना चाहिए

शाहजहांपुर। आज शाहजहांपुर जेल में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। तथा विशाल विधिक सहायता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री हितेश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में बाहर से आए वक्तागण,सभी अधिकारियों, चिकित्सकधिकारियों, स्टाफ व बंदियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व जेल अधीक्षक द्वारा सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाकर की गई।

तदुपरांत बंदी वक्ता कामराज, बाहर से आए पैनल अधिवक्ता श्री सौरभ शुक्ला, श्रीमती शाजदा परवीन, श्री मासूम अली अन्सारी, जेल अधीक्षक मिजाजीलाल व मुख्य अतिथि सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री हितेश अग्रवाल द्वारा संविधान की आवश्कता, संविधान सभा, निर्माण ,मुख्य प्रावधान, स्रोत, संविधान का विकास,संशोधन आदि पर विचार रखे गए।वक्ताओं द्वारा बताया गया गया कि संविधान की आत्मा पवित्र है, हमें भी उसी पवित्र आस्था के साथ उसका पालन व अनुसरण करना चाहिए।बंदियों को कानून का पालन करते हुए, अपराध से विरत रहकर देश के विकास में योगदान क रने का आव्हान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक मिजाजीलाल द्वारा मुख्य अतिथि व आमंत्रित वक्तागण का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।