नागरिक सुरक्षा कोर ने मतदान के प्रति किया जागरूक, DM ने दिखाई रैली को हरी झंडी

बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों ने अपने 60 वें स्थापन दिवस पर जहां सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड डोनेट के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं आज मंगलवार को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसे कलेक्ट्रेट से जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये रैली कलेक्ट्रेट से चौपला चौराहे तक निकाली गई। वहीं इससे पहले नागरिक सुरक्षा कोर के आपदा से बचाव के उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। साथ ही बढ़िया कार्य करने नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्रा ने बताया कि नागरिक सुरक्षा कोर के 60वें स्थापन दिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 169 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि आज मतदान के लिए लोगों को जागरूक के लिए जागरूकता रैली निकाली गई है।