Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनाराज्य

करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, हंगामा

बरेली। जगतपुर बिजली घर पर करंट लगने से एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जगतपुर बिजली घर पर कर्मचारी की बॉडी को रखकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जाम लगाए परिजनों को किसी तरह शांत कराया। फिलहाल परिवार के लोग संविदा कर्मचारी के शव को बिजली घर पर रखकर हंगामा कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक म्रतक का नाम जावेद निवासी नई बस्ती, मदीनाशाह इमामबाड़ा, जगतपुर बताया गया है। म्रतक जगतपुर बिजली घर पर संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। म्रतक जावेद जगतपुर बिजली घर पर ही काम कर रहा था तभी अचानक उसे करंट लग गया और मौत हो गई।