Thursday, July 17, 2025
Other

इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर आज अधिकांश निजी स्कूल बंद

 

 

मुरादाबाद/ बरेली। आजमगढ़ में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन ने सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पारुष अरोड़ा के मुताबिक आजमगढ़ जिले के चिल्ड्रन स्कूल में हुई घटना में प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

कहना है कि इस प्रकरण में पूरे घटना की के निष्पक्ष जांच के बाद ही पुलिस को गिरफ्तारी का कदम उठाना चाहिए था। बताया कि इस करवाई से निजी स्कूल संचालक में रोष है। इस दिशा में शासन को पुनर्विचार करना चाहिए। बताया कि सभी स्कूल प्रबंधनों ने स्कूल बंद रखने की सहमति दी है।