मिट्टी गिरवाने गए युवक को नंगा करके लात-घूसों पीटा, हालत गंभीर
मिट्टी गिरवाने के लिए एक युवक पड़ोस के गांव में गया हुआ था। जहां पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ युवकों ने उसके कपड़े उतारकर बेल्ट व लात-घूसों से पीटा और उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया।जिसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया और भर्ती कराया।
सोनवा थाना क्षेत्र के गिलौली गांव निवासी सफीक अहमद पुत्र बैधु मंगलवार देर शाम को थाना क्षेत्र के ही बगल के दूबकला गांव गया था। जहां मौजूद इस्माइल पुत्र मजीद, गुलाम मोहम्मद, आरिफ और पंचु ने सफीक अहमद को पकड़ लिया और कपड़े उतारकर बेल्ट व लात-घूसों से पीटा और मरणासन्न हालत में छोड़ दिया।
राहगीर युवक को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले गए और भर्ती कराया। सफीक अहमद की माता ललमुनिया की तहरीर पर सोनवा पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।