केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी के लिए अप शगुन हैं, शिवपाल यादव का डिप्टी सीएम पर हमला, बोले- जहां किया प्रचार, भाजपा हार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के लिए अप शगुन हैं। केशव जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं बीजेपी हार जाती है। शिवपाल ने कहा कि केशव पहले कौशांबी के सिराथू- गए तो वहां बीजेपी हार गई। केशव प्रसाद खुद अपना चुनाव हार गए। मैनपुरी में जहां-जहां प्रचार किया वहां वहां से बीजेपी हारी है। इसके बाद अब घोसी में जहां-जहां प्रचार किया, भाजपा हार गई है।
कहा कि मैनपुरी और घोसी में जिस जिस बूथ पर केशव प्रचार के लिए गए, वहां-वहां समाजवादी पार्टी और ज्यादा वोटों सेजीती है। उन्होंने केशव से यह भी कहा कि 2024 के लिए समाजवादी पार्टी को शिक्षा न दें। शिवपाल ने कहा कि हमारा संगठन मजबूत है। हम सबको जोड़ रहे हैं। हम 2024 में बीजेपी को हराएंगे । घोसी में हार के बाद कारणों की समीक्षा करने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि खतौली विधानसभा सीट बचा नहीं पाए और बात समीक्षा की करते हैं।