निजी स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे गोविंदा ने अपने गानों पर प्रशंसकों को नचाया
मुरादाबाद: शहर के रामपुर रोड स्थित प्राइवेट स्कूल के उद्घाटन के मौके पर शनिवार को मशहूर एक्टर गोविंदा पहुंचे। यहां उदघाटन के साथ ही गोविंदा ने अपने प्रशंसकों के लिए डांस और गाना भी गाया। कार्यक्रम में मेयर विनोद अग्रवाल के साथ ही देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी भी मौजूद रहे।
शहर के रामपुर रोड पर निजी स्कूल के उद्घाटन में पहुंचे अभिनेता गोविंदा की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले पहुँच गए थे। जिन्हें सँभालने के लिए पुलिस के साथ ही उनके निजी गार्डों को खासा मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने लोगों की फरमाइश पर अपने कुछ पसंदीदा गाने भी सुनाये।