Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र ने दो मामलों में की कानूनी कार्रवाई की संस्तुति

बहजोई (संभल )। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग सुबह 10;30 बजे आज महिला थाना पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में संपन्न हुई जिसमें पति पत्नी के बीच हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाने की कोशिश की गई जहां 14 पत्रावलियों को सुनकर तीन पत्रावलीयो का निस्तारण किया गया। एक पत्रावली खारिज की गई तथा दो पत्रावली पर विधिक कार्रवाई की संस्तुति की गई।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी इस्पेक्टर पूनम आनंद महिला सेल प्रभारी एसआई बिन्द्रेश देवी एसआई शील कुमार शर्मा तथा काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट एवं कास्टेविल विनीता,नूतन, शहजाद आदि लोग उपस्थित रहे।