Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

पुजारी ने लगाया कब्जे का आरोप, एसएसपी से शिकायत

बरेली। मंदिर के पुजारी ने एक युवक पर मंदिर की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पुजारी ने इस मामले में एसएसपी से मिलकर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। थाना बारादरी के जगतपुर पुराना शहर में ठाकुर महाराज जी का मंदिर है। मंदिर परिसर में रहने वाले राम कैलाश पुत्र राम दास ने बताया वह मंदिर में 20 साल से पुजारी है। मंदिर परिसर में एक युवक रह रहा है। उस युवक की मंदिर की बेशकीमती जगह पर नीयत खराब है। आरोपी मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। आरोपी ने मंदिर में पूजा करने आने वाले लोगों का भी प्रवेश बंद कर दिया था। उनके पूजा करने पर जब वहां के लोग आने लगे तो आरोपी उनसे रंजिश मानने लगा। पुजारी ने इस मामले मे शिकायत की है।