Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अपने मंत्रियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

लखनऊ। योगी सरकार जल्‍द ही मंत्रियों और विधायकों पर लगे राजनीतिक मुकदमे वापस ले सकती है। सूत्रों के अनुसार जल्‍द ही मुकदमा वापस लेने की प्रक्रिया शुरु की जायेगी। ज्ञातव्‍य है कि लगभग 10 मंत्रियों पर इस तरह के मुकदमे दर्ज हैं। समाजवादी पार्टी सहित कई विपक्ष की पार्टियों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है। समाजवादी पार्टी के अनुराग भदौरिया ने बताया कि भाजपा सरकार केवल अपने दागी मंत्रियों और विधायकों पर से मुकदमा हटाने के लिए यह कार्य कर रही है।