Monday, September 16, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

सपा नेता समर्थ मिश्रा पर एक और मुकदमे की तैयारी

बरेली। साईं मंदिर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा पर मुकदमा हुआ था। इसके बाद से ही सपा नेता साई मंदिर के पुजारी सुशील पाठक को लगातार सोशल मीडिया पर टारगेट कर उनके खिलाफ गलत टिप्पणी कर रहा है। जिससे पुजारी का चरित्र हनन हो रहा है। इसी को लेकर पुजारी ने आज आरोपी समर्थ मिश्रा और अन्य के खिलाफ बारादरी थाने तहरीर दी है।
गौरतलब है बीते रविवार दोपहर साई मंदिर के प्रसाद बनाने बाले भगबानदास के भतीजे अमित और जितेन्द्र किसी काम से साई मंदिर जा रहे थे इसी बीच रास्ते मे बिकास भवन के पास एक बाइक सबार से उनकी कहासुनी हो गई जिसको लेकर धक्का-मुक्की के बाद मारपीट हो गई थी इसके कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा उर्फ अमन अपने साथियो के साथ साई मंदिर पहुंच गया था जहा समर्थ मिश्रा ने अपने साथियो के साथ दोनो को मिलकर पीटा यह पूरी घटना मंदिर मे लगे सीसीटीबी मे कैद हो गई थी इसी मामले मे पुलिस ने समर्थ मिश्रा समेत अन्य लोगो पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया था इसके बाद से ही समर्थ मिश्रा सोशल मीडिया पर पंडित सुशील पाठक के खिलाफ उलूल-जुलूल अभद्र अशोभनीय कर रहा है इसी को लेकर पंडित सुशील पाठक ने आज बारादरी पुलिस को तहरीर दी है जिसमे उन्होने कहा है कि समर्थ मिश्रा उनके खिलाफ लगातार संभ्रांत छबि धूमिल करने बाली भड़काऊ पोस्ट डाल रहा है जिसमे उनकी प्रतिष्ठा और छबि को आघात पहुंच रहा है।