स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 चौराहों पर हाईटैक कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगी, कंट्रोल रूम से होगी यातायात की निगरानी।
मुरादाबाद : यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार प्यास किए जा रहे है। शहर के प्रमुख 10 चौराहों मे हाईटेक कैमरे और टै्फिक लाइटें लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कैमरे से फ़ोटो क्लिक होने के बाद वाहन चालक के मोबाइल पर चालान का मैसेज पहुँच जाएगा।
मुरादाबाद के 10 प्रसिद्ध चौराहो पर नियमों का उल्लंघन किया तो कैमरे से कटेगा चालान।
10 चौराहो पर काम हुआ पूरा :-
- पीलीकोठी चौराहा
 - लाकडी तिराहा
 - कोहिनूर तिराहा
 - काशीपुरा तिराहा
 - कोठीवाल डेटल कालेज तिराहा
 - गलशहीद चौराहा
 - ईदगाह चौराहा
 - अशियाना पीवीआर तिराहा
 - ताडीखाना चौराहा
 - आरटीओ कार्यालय तिराहा।
 
एसपी यातायात मुरादाबाद
अशोक कुमार सिंह
